संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में युवक ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर युवती को मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर पन्द्रह हजार रुपए ठग लिए। छह माह बीतने के बाद जब युवती की नौकरी नहीं लगी तो युवती ने युवक से अपने रुपए मांगे। आरोप है, कि युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया और मारपीट की। युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी रीता यादव ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि हमीरपुर जिला के कुरारा निवासी सुनील ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर युवती को मेट्रो में नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर 50 हजार रुपए मांगे थे, जिस पर युवती ने 15 हजार रुपए उसे दिए थे। लगभग 6 महीने बीतने के बाद जब युवती की नौकरी नहीं लगी तो उसने युवक से रुपए मांगने शुरू कर दिए। युवक के किराए के घर पर पहुंची युवती अपने रुपए मांगे। आरोप है, कि युवक ने युवती के साथ अभद्रता करने के साथ उसका हाथ पकड़ लिया और मारपीट भी की है। जिसके बाद युवती ने घाटमपुर थाने पहुंचकर फर्जी सीबीआई अफसर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सीबीआई अफसर बताने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर खुद को सीबीआई अफसर बताने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।