November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, के 18 स्टार्टप को पंख लगेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार स्टार्टप को विकसित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट दिया है। यह बजट उप्र सरकार की ओर से शुक्रवार विश्वविद्यालय को दिया गया है। इसकी पहली किस्त शुक्रवार को युवा दिवस के अवसर पर लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। बताते चले कि लखनऊ में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। इस बजट से विश्वविद्यालय में संबद्ध 18 स्टार्टअप को विकसित कर उनके उत्पाद, तकनीक को कॉमर्शियल किया जाएगा। पहली किस्त आने के बाद सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट युवाओं के लिए नए विकास के रास्ते खोलेगा। फाउंडेशन की प्रभारी डॉ. शिल्पा कायस्था ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रहे कई स्टार्टप सरकार को काफी पसंद आए है। इसके चलते उन्होंने कार्यक्रम में कई स्टार्टअप को भी सम्मानित किया गया। यह पल हम सभी के लिए बहुत गर्व से भरा था। वर्तमान में फाउंडेशन से 18 स्टार्टअप संबद्ध हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में तकनीकी व उत्पाद विकसित कर रहे हैं। इस बजट से स्टार्टअप की रिसर्च व उत्पाद तैयार करने में मदद मिलेगी। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने फाउंडेशन की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन से मिले इस बजट से विश्वविद्यालय के स्टार्टअप और अच्छी शोध कर उत्पाद विकसित कर सकेंगे। इसका लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा इनोवेटिव आइडिया रखने वाले युवाओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री की ओर से मिली राशी से युवाओं को एक नई ऊर्जा मिली है। अब हमारे पास और बेहतर मौके है। हमारा प्रयास है कि छात्र अंतिम वर्ष का इंतजार न करें, बल्कि पहले ही वर्ष से वह शोध के कार्यों में लग जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *