संवाददाता।
कानपुर। नगर में सीएसजेएमयू में रामानुजन सप्ताह समारोह का आयोजन 18/12/2023 से 24/12/2023 तक गणित विभाग, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज ने श्रीनिवास रामानुजन की विरासत का पहला दिन मनाया है। आज रामानुजन सप्ताह समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरीश चंद्र इंस्टीट्यूट इलाहाबाद से प्रोफेसर कल्याण चक्रवर्ती, शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास एसएसयूएन नई दिल्ली से डॉ. अनिल ठाकुर, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रो-वाइस चांसलर सर प्रोफेसर सुधीर अवस्थी और रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव ने किया। प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने छात्राओं को गणित सीखने और उसमें विशेषज्ञता हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने रामानुजन के कार्यों की झलक भी दी। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आर.के. द्विवेदी ने स्कूल ऑफ बेसिस साइंसेज ने मनाए जाने वाले राष्ट्रीय गणित सप्ताह समारोह और रामानुजन के जीवन और कार्य का विवरण दिया है। एचआरआई इलाहाबाद के प्रोफेसर कल्याण चक्रवर्ती ने रामानुजन के जीवन और कार्य की एक संक्षिप्त यात्रा पर व्याख्यान दिया। उन्होंने रामानुजन के जीवन और गणित के क्षेत्र में उनके काम के महत्व की झलक दी है। शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास, एसएसयूएन नई दिल्ली के डॉ. अनिल ठाकुर ने वेदों में एस. रामानुजन और गणित पर एक व्याख्यान दिया है। उन्होंने छात्रों के लिए गणनाओं को आसान बनाने के लिए वैदिक गणित में उपयोग किए जाने वाले कई गणितीय सूत्र प्रदान किए हैं। इस अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज और यूआईईटी के 200 से अधिक छात्र और सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोफेसर टी.एन. त्रिवेदी, प्रोफेसर अनोखे लाल पाठक, प्रोफेसर एस.एन. मिश्रा, डॉ. बृष्टि मित्रा, डॉ. अंजू दीक्षित, डॉ. नमिता तिवारी, डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. पी.एन. पाठक, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. पूनम दीक्षित, डॉ. इज़हार अली खान,डॉ. योगेश चंद्रा व डा. दुर्गेश सिंह मौजूद रहे। इस सप्ताह में प्रख्यात वक्ताओं के व्याख्यान, रामानुजन पर फिल्म शो, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियाँ जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।