संवाददाता।
कानपुर। गुरुवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में जिला निर्वाचन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, कुल सचिव डॉ. अनिल यादव, निदेशक प्रो. अंशु यादव, एससीएम रितुप्रिया, प्रो. नीरज सिंह एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी छात्रों को वोट के महत्व को बताया। उन्होंने कहा यह सभी व्यक्तियों का नैतिक दायित्व है कि वह वोटर बने और मतदान समय पर वोट डालें। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2024 तक जो भी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वे सभी वोटर बन सकते हैं, उन्होंने कहा वोट डालना आपका अधिकार है। कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए परिसर में मतदाता पंजीकरण कैंप भी लगाया गया है। निदेशक प्रो. अंशु यादव ने कहा वोट डालने के बाद उंगली पर लगा निशाना आपको गर्व की अनुभूति कराता है। कार्यक्रम संयोजक स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले चरण में मतदाता बनने के लिए एवं दूसरे चरण में मतदान करने के लिए, उन्होंने कहा आपकी रचनात्मकता और प्रतिभागिता से हमारा शहर कानपुर मतदान में सबसे आगे रहेगा। एसीएम 6 रितु प्रिया ने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए कहा कि आपके प्रयास से इस बार हमारा शहर शत प्रतिशत मतदान करेगा। इस अवसर पर मतदान क्विज की अध्यक्षता करते हुए एसीएम रितुप्रिया ने कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्लोगन, पोस्टर मेकिंग और क्विज कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।विश्वविद्यालय की कैंपस एंबेसडर देवांशी द्विवेदी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया एवं विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेहा पांडेय, डॉ. पुष्पा मेमोरिया, प्रभारी सुमन वर्मा एवं एमबीए छात्र विवेक, सिद्धि, मयंक मिश्रा एवं सोनाक्षी द्वारा मतदान के महत्व पर भाषण भी दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गौरी सिंह और डॉ. सोनम गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेंज रोवर संस्कार मिश्रा एवं कैंपस एंबेसडर देवांशी द्विवेदी द्वारा किया गया। क्विज का आयोजन हर्षित इशिता और वंशिका द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के म्यूजिकल बैंड तरंग ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया l इस अवसर पर डॉ. विवेक सचान, सुमन वर्मा, डॉ. चारू खान, डॉ. राजकुमार, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, विश्वविद्यालय के मतदाता जागरूकता मित्र सुदीप पाल, रजत शर्मा, कार्तिक, वंदना, रजत अग्रवाल, कृष्णा कुशवाहा सहित एनसीसी, एनएसएस एवं व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के छात्र उपस्थित रहे।
