October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। परीक्षा में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया। गायत्री परिवार कानपुर के पर्यवेक्षक उमेश कुमार कटियार ने बताया, परीक्षा के परिणाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को कुलपति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें कला, साहित्य, धर्म, शिक्षा, विज्ञान, इतिहास आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए । पत्रकारिता विभाग के लेक्चर हाल में आयोजित इस परीक्षा में छात्रों ने भागीदारी की। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस संबंध में प्रतिभागियों को पहले ही संस्कृति भास्कर नामक पुस्तिका को अध्ययन सामग्री के रूप में वितरित कर दिया गया था। विभागीय शिक्षकों की देखरेख और गायत्री परिवार कानपुर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया, परीक्षा के लिए कुल 60 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 55 ने परीक्षा में अपनी भागीदारी की। परीक्षा को सपन्न कराने विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, प्रेम किशोर शुक्ला, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, सागर कनौजिया, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा का योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *