संवाददाता।
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, में शुक्रवार को एमसीए के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना (स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण) के अंतर्गत इसका वितरण किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमसीए के विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे गए। एमसीए के 52 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, संस्थान की निदेशक डॉ. बृष्टि मित्रा एवं विभागाध्यक्ष प्रो. रॉबिन्स पोरवाल ने टैबलेट बांटे। डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस टैबलेट से छात्र-छात्राएं अब अपनी पढ़ाई को और अच्छे से कर सकते है। सरकार की यह योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर जो लैपटॉप या टैबलेट खरीद पाने में सक्षम नहीं होते है। अब वह बच्चे भी अपनी पढ़ाई असानी से कर सकते है। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। छात्र-छात्राओं ने ‘थैक्यू सर’ बोला और फिर कहा कि सरकार द्वारा अब छात्रों को पढ़ाई के लिए काफी सुविधाएं दी जा रही है। इसे हम सभी का उत्साह वर्धन होता है। कानपुर विश्वविद्यालय में भी सभी विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। इस मौके पर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. रितेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा, शिवकुमार, आलोक सिंह, शीतल एवं संजय आदि मौजूद रहे।