संवाददाता।
कानपुर। नगर के रामादेवी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में ई-कवच एप्लीकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एप्लीकेशन पर सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के सहयोग से आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व व पश्चात देखभाल, परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रजिस्टर पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए ई कवच एप्लीकेशन बेहतर भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में राज्य स्तर से ई-कवच पोर्टल के डाटा के आधार पर कार्यक्रम की उपलब्धि की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। ई-कवच पोर्टल पर स्वास्थ्य सूचनाओं को अपडेट कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ई-कवच से एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रगति को देखा जा सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए महिलाओं और बच्चों की सेहत की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी। बच्चों व महिलाओं को कौन सा टीका लगा है और कौन सा बाकी है, इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। इससे समुदाय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद मिलेगी। नोडल अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने कहा कि सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के फीडबैक से ज्ञात हुआ है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ई-कवच पोर्टल पर लाभार्थियों को सर्च करने एवं सूचनाओं को अंकित करने में कठिनाइयां आती हैं। इस संबंध में सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को पोर्टल पर आ रही कठिनाइयों को दूर कराने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।