संवाददाता।
कानपुर। शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में आग लग गई। घर से निकल रही आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन गृहस्थी का काफी सामान जल कर खाक हो चुका था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सिलेंडर लीकेज के चलते आग लगने की बात सामने आई है। शिवली कस्बे के निवासी संजय कुमार पाल अपने मकान में ही होटल किए हैं। करीब 12 बजे संजय की पत्नी सुमन घर की रसोई में खाना बना रही थी। उसी समय अचानक सिलेंडर लीक हो जाने से आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई। आग ने पलक झपकते ही पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं घर से निकल रही आग की लपटों को उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी शिवली ने बताया कि प्राथमिक जांच में सिलेंडर के लीकेज होने के चलते आग लगने की पुष्टि हुई है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।