संवाददाता।
कानपुर। अयोध्या में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में इसकी धूम मची हुई है। हर कोई इस अवसर को अपने तरीके से मनाने को चाह रहा है। इसी कड़ी में सिंधी समाज भी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में लगा है। इस अवसर पर कानपुर के सिंधी पंचायत ने 22 जनवरी को गोविंद नगर स्थित शिव मंदिर में भव्य आयोजन करने की बात कही है। इस कार्यक्रम में शहर के उद्योगपतियों से लेकर आम आदमियों तक शामिल किए जाएंगे। पूज्य सिंधी पंचायत के प्रमुख श्यामलाल मूलचंदानी ने बताया कि हम लोगों ने पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं, क्योंकि हर कोई 22 जनवरी को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा सकते हैं, लेकिन वह कानपुर में रहकर हमारे कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। शिव मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कई भजन गायक भी शामिल होंगे, जो अपने भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन को सभी लोग दिवाली की भांति धूमधाम से मनाए। अपने घरों को सजाएं, रात में अपने घरों के बाहर दीये जलाए और रामलाल का स्वागत करें। इसके लिए हम लोग सभी को स्टीकर, झंडा, दिया प्रभु राम के चित्र का वितरण भी कर रहे हैं। हम लोग चाहते हैं कि यह पल इतिहास में तो दर्ज हो ही साथ ही सभी लोग इस पल को ऐसा मनाए की कभी भूलने वाला ना हो, क्योंकि यह भारतवर्ष के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। लखनऊ व गोरखपुर से पधारे सिंधी समाज के शिव शांति आश्रम के संत हरीश लाल साई व रवि साई को भी सिंधी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आमंत्रण पत्र देकर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में आने के लिए संतों ने भी हामी भरी है। 22 जनवरी को हरीश लाल व रवि साई भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर आएंगे।