October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में साल का पहले  दिन 5 लाख से अधिक यात्रियों के लिए मुश्किलों भरे सफर से शुरुआत हुई। कानपुर में ऑटो, टेंपों ड्राइवर्स ने 3 दिन की हड़ताल का एलान कर दिया है। सुबह से ही कानपुर में ऑटो-टेंपों की हड़ताल से इसमें यात्रा करने वाले लोग परेशान हैं। लोग ऑटो-टेंपों में सफर करने के लिए घंटों चौराहों पर ही खड़े हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर्स भी इस हड़ताल में कूद चुके हैं। सोमवार सुबह से ही ऑटो-टेंपों ड्राइवर आक्रोशित हैं। सुबह से ही ऑटो व टेंपों यूनियन सड़क पर एक भी ऑटो-टेंपों न चले इसके लिए सक्रिय हो गई हैं। पनकी-भौंती बाईपास हाईवे को जाम कर दिया गया। वहीं हमीरपुर में हाईवे को भी जाम कर दिया गया। बिना किसी पूर्व सूचना के 3 दिन की हड़ताल से पुलिस-प्रशासन को भी इसकी खबर नहीं हो सकी। कानपुर में सुबह से ही करीब 5 लाख से ज्यादा लोग ऑटो-टेंपों में सफर करने के लिए परेशान हैं। टेंपों स्टैंड में ऑटो-टेंपों खड़े हैं, लेकिन एक भी ड्राइवर उन्हें चलाने के लिए तैयार नहीं है। कुछ ऑटो-टेंपों शहर की सड़कों पर रेकी कर रहे हैं, जो भी सवारी भर कर चल रहे हैं, उन्हें वहीं रोककर सवारियों का उतारा जा रहा है। देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। इसे मार्च में लागू कर दिया जाएगा। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है। संगठन ने चक्काजाम का आह्वान किया। इसके बाद से कानपुर में भी हड़ताल शुरू हो गई है। कानपुर में लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के जनरल सेकेट्री अब्दुल वहीद ने बताया कि ट्रक ड्राइवर्स सुबह से ही चक्काजाम की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कानपुर में रावतपुर, नौबस्ता, भौंती बाईपास, किदवई नगर, विजय नगर, गोविंद नगर, घंटाघर, टाटमिल, श्याम नगर, रामादेवी, बारादेवी में बड़े टेंपों स्टैंड हैं। यहां रोजमर्रा के आने-जाने वाले यात्रियों की भी काफी तादाद आती हैं। ऑटो-टेंपों ने चलने से लोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और अपने काम पर जाने में देरी का सामना कर रहे हैं। कोई लिफ्ट मांग कर जा रहा है तो कोई पैदल ही जाने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक कानपुर समेत आसपास के कई जिलों जैसे हमीरपुर, कानपुर देहात, जालौन आदि में चालकों के विरोध के कारण यातायात ठप पड़ गया है। कानपुर में ट्रक चालकों के विरोध के कारण कानपुर से दिल्ली हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। कई ट्रेवल्स बसें भी फंसी हुई हैं। रनियां तक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर नगर से देहात लाइन पर किसान नगर हाईवे पर ट्रक खड़ा कर सैकड़ों ड्राइवर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, शहर में ऑटो-टेंपों वालों की हड़ताल से आम लोगों पर असर पड़ा है। लोग पैदल जाने को मजबूर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *