November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर शराब का ठेका खोले जाने से आहत आस पड़ोस में रहने वाली महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ठेका हटाए जाने की मांग करते हुए जीटी रोड पर जाम लगा दिया।महिलाओं के रोड पर उतरने के बाद पुरुषों ने भी उनका भरपूर समर्थन किया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा कस्बे में नदिहा रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान को ठेका संचालक द्वारा स्थान परिवर्तित करते हुए आज मंगलवार को पुलिस चौकी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर सार्वजनिक स्थान बस्ती के बीच जीटी रोड किनारे एक किराए की दुकान में स्थापित किया गया। बस्ती के बीच शराब ठेका खुलने की खबर मिलते ही आसपास के घरों में रहने वाली महिलाएं ठेके पर आए दिन होने वाली अभद्रता और स्कूल आते जाते बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर आक्रोशित हो उठीं। महिलाओं ने एकजुट होते हुए जीटी रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं को जाम लगता देख उनके समर्थन में पुरुष भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते रोड पर दोनों तरफ वाहनों का ज़ाम लगने लगा। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया और लिखित रूप में शिकायत देने की बात कही। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ठेके को यहां हटवाया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद लगभग आधा घंटे तक चला जाम खोला जा सका। बस्ती के बीच लाई गई शराब ठेके की दुकान को दो महीने पहले भी वहां पर खोलने का प्रयास किया गया था, तब भी वहां के निवासियों द्वारा उसका विरोध किया गया था और विरोध के चलते वहां पर शराब ठेका नहीं खुला सका था। ठेका संचालक की मनमानी के चलते एक बार फिर ठेका स्थान परिवर्तन कर वहां पर शराब ठेका खोल दिया गया और भनक लगते ही महिलाएं रोड पर उतर आईं। चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र के अनुसार महिलाओं को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। उनके द्वारा मिलने वाली लिखित शिकायत को अधिकारियों तक भेजा जाएगा और निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *