October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मियों को लखनऊ से आई टीम प्रशिक्षित कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों को जीवन रक्षक दवाओं और एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरणों के विषय में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। ट्रेनर अभिषेक कुमार और क्वालिटी ऑडिटर विपिन कुमार एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। अभिषेक कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद दवाओं और उपकरणों को किस प्रकार से प्रयोग करना है। इसके विषय में संपूर्ण जानकारी एम्बुलेंस कर्मियों को दी जा रही है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर और उत्कृष्ट बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि हमें मरीज को ले जाते समय लगातार मरीज की एम्बुलेंस में जांच करनी है। जांच के दौरान कर्मियों को मरीज का, शरीर का तापमान, बीपी, शुगर, पल्स, रेस्पिरेटर ऑक्सीजन लेवल चेक करना है और मरीज के हो रहे बदलाव को को भी अपने प्री हॉस्पिटल केयर रिकॉर्ड में अंकित करना और मरीज को समस्या के हिसाब से मौजूद उपलब्ध आवश्यक दवाओं के द्वारा उसका उपचार भी करना है। जिससे हम लोग अपने लाइफ सेविंग के मिशन में कामयाब हो सके। हम लोग लगातार अपने अथक प्रयासों से लोगों की जान बचाने में सफल हो रहे हैं। हम लोगों के द्वारा कुछ ऐसे भी प्रसव एम्बुलेंस में कराए गए हैं। जिनकी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी। प्रशिक्षण के दौरान सरसौल सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रणव कर कुमार मौजूद रहे। उनके द्वारा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उनको मरीज के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है। डॉ. प्रणब कर सीएचसी प्रभारी सरसौल ने बताया कि यहां 4 जिलों के लगभग 4000 ईएमटी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण करीब एक माह तक चलेगा। इस दौरान आरएम धीरज कुमार, पीएम अंकित वर्मा, ईएमई कमलेश उपाध्याय, एचबीई विनय परिहार, और प्रकाश समेत सैकडों ईएमटी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *