संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल तहसील क्षेत्र के टौंस स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा कार्यकर्तियो के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरसौल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रणब कुमार कर ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवल टौंस होगा। इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग टीम पूरी तरह से संवेदनशील है। तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा टौंस स्थित नव निर्मित सामुदायिक केंद्र आम जनता (मरीजों) के लिए समर्पित किया गया था। तब क्षेत्रीय लोगों को यह उम्मीद थी कि स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को यथा संभव इलाज मिलेगा, परंतु स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण सरकार की स्वास्थ्य विभाग की इस महत्त्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना ढाक के तीन पात सी दिखती नजर आ रही थी। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रणब कुमार कर ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक में केंद्र के संचालन के लिए अपेक्षित सहयोग करने की अपील करते हुए अवगत कराया की प्रसव, सामान्य ओपीडी, लैब, एक्सरे मशीन आदि के लिए चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, नर्स की नियुक्ति कर केंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। यहां 108, 102 की एंबुलेंस सेवा के लिए एक एंबुलेंस 24 घण्टे स्वास्थ्य केंद्र में रहेगी। बैठक के दौरान चिकित्सा अधीक्षक ने आशा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया सरसौल रेलवे स्टेशन से टौंस, नर्वल, पाली, तिलसहरी आदि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की केंद्र में विभिन्न प्रकार की जांच व सुरक्षित प्रसव के लिए महिला चिकित्सक सेवाएं प्रदान करेंगी। यहां राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 से 4 दिसंबर तक कुष्ठ रोगियों की खोजबीन के लिए शुरू होने वाले डोर टू डोर कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं की जानकारी दी।बैठक में डॉ. अनिल उमराव, डॉ. अपर्णा, अनीता, राना निगम, सचिन्द्र , राजेश, विनोद कुमार मिश्र, राजीव सक्सेना, प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।