November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में रेलवे ट्रैक पार कर रहा बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि क्रासिंग बंद है, इसके बाद भी लोग आ जा रहे हैं। जब ट्रेन बिल्कुल पास आ गई। उसी वक्त वहां से साइकिल लेकर एक बुजुर्ग जा रहा था। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि उसे कुचलते हुए चली गई। शोर शराबा सुनकर लोग आ गए। बुजुर्ग के ट्रेक पर परखच्चे मिले। अगर, एक इंच की दूरी भी होती तो बुजुर्ग की जान बच जाती। जानकारी के मुताबिक, सचेंडी गांव निवासी धनीराम कुशवाहा (65 वर्ष) की रविवार शाम 5 बजे शताब्दी की चपेट में आकर मौत हो गई। पनकी  पड़ाव स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय शताब्दी बुजुर्ग को साइकिल समेत काफी दूर तक घसीटते ले गई। इससे उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, साइकिल सवार निकल चुके थे। लेकिन, साइकिल में पीछे फंसी प्लास्टर करने वाली फंटी ट्रेन में फंस गई। इससे वे पूरी तरह ट्रेन के चपेट में आ गए। ट्रेन के नीचे आने से उनका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया है कि वह घर से साइकिल लेकर काम पर निकले थे। बंद क्रासिंग क्रॉस करते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। रेलवे स्टेशन पर लोग गलत तरीके से रेल ट्रैक पार करने से बाज नहीं आ रहे। सवारी गाड़ी आती है तो कई लोग गलत तरीके से रेल ट्रैक पार करते नजर आते हैं। बार-बार यात्रियों को सुरक्षा के लिए जागरूक करने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। ट्रेन आने के समय ट्रैक के आसपास खड़ा रहना या फिर रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद दुपहिया वाहन लेकर रेलवे ट्रैक पार करना लोगों की आदत बन चुकी है। इसकी वजह से कई घटनाएं भी घट चुकी है, कई की जानें भी जा चुकी है। बावजूद लोग ऐसी घटनाओं को नजर अंदाज करते हुए बंद फाटक पार करते हैं। रेलवे द्वारा रेलवे फाटक के पास सावधानियां और चेतावनियां की होर्डिंग भी लगाई गई है, लोग इसे भी नजर अंदाज कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *