July 11, 2025

कानपुर। रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड, उत्तर प्रदेश, कानपुर ने आयकर भवन सभागार, सिविल लाइंस, कानपुर में केंद्रीय कर्मियों के लिये विविध स्थानों में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में सांस्कृतिक, तैराकी एवं कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
  सर्वप्रथम स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव एवं आयकर अधिकारी एस0 के0 वर्मा ने मुख्य अथिति पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा महोदय सहित उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। मुख्य अथिति द्वारा सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये पुरुस्कृत किया। पदक जीतने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में तैराकी से देवेंद्र स्वरूप शुक्ला, कोच एस0के0 वर्मा, कुश्ती से कपिल फौजदार, कोच शरद प्रकाश अग्रवाल, नाट्य एवं कला से शिव शंकर मिश्र, अभिषेक बाजपेई, कुलदीप मिश्र, सुनील द्विवेदी, मनमोहन मिश्र, अनुजा कु मारी, अर्पिता सिंह, अमित गौर, अभिषेक गांगुली, अतुल मिश्रा, अभिषेक यादव आदि के साथ कोच एवं मैनेजेर भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में संयुक्त आयकर आयुक्त दुर्गेश शुक्ल, दिव्या वशिष्ठ, विजयानंद भारती, उपायुक्त विमलेश राय, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम सिंह, एस0के0 सिंह, एस0के0 शुक्ला, स्पोर्ट्स ऑफिसर नवनीत शुक्ला, मैनेजेर डी0 के0 त्रिपाठी, राधे श्याम मौर्य सहित काफी संख्या ने गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News