संवाददाता।
कानपुर। नगर में रियाइशी इलाके में बने अपार्टमेंट में सांप होने की सूचना पर पिछले कई दिनों से हड़कंप मचा हुआ था। अपार्टमेंट के लोग 17 दिनों से परेशान थे। इसके बाद सपेरे को बुलाकर बीन की धुन बजवाने के बाद आखिरकार एक नागिन अपार्टमेंट से निकली, जिसे सपेरे ने पकड़ लिया। मामला बिल्कुल फिल्मी लग रहा है, जैसे “नागिन” फिल्म में घर में रह रही नागिन को पकड़वाने के लिए सपेरे को बुलवाया जाता है, फिर उसका पता चल पाता है। इसी तरह यहां भी सांप को सपेरे ने पकड़ा। पार्वती बांग्ला रोड पर शिवरतन अपार्टमेंट में रह रहे लोग पिछले 17 दिनों से परेशान थे। दरअसल यहां रहने वाले लोगों को कई लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट के आसपास एक सांप दिखाई दिया है। जिसके बाद से लगातार लोग दहशत में थे। अपार्टमेंट में 50 से ज्यादा फ्लैट है। फ्लैट में रहने वाले लोग एक सप्ताह से अधिक समय से परेशान थे, उन्होंने बताया कि बच्चे और बड़े सभी यहां पर डर के माहौल में थे इसलिए सपेरे को बुलाया गया। कई घंटे तक अलग-अलग जगह पर सपेरे के द्वारा बीन बजाई गई। बीन की धुन लगातार अपार्टमेंट में गूंज रही थी, तभी एक जगह से एक सांप निकला। सपेरे ने देखते ही कहा कि यह एक नागिन है, सपेरा लगातार बीन बजाता रहा, बीन की धुन पर सपेरे ने नागिन को सम्मोहित किया और उसके बाद उसे पकड़ लिया। अपार्टमेंट में रहने वालों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से घर में भी वह ढंग से सो भी नहीं पा रहे थे।