July 10, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के यूएचएम हॉस्पिटल में तैनात सर्जन पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप लगा है। इस शिकायत को डिप्टी सीएम ने अपने सज्ञान में लिया है, और मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। और कहा है कि जांच में दोषी मिलने की दशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी। यूएचएम में तैनात सर्जन डॉ. प्रशान्त मिश्रा ने कानपुर नगर स्थित कैंट के सर्किट हाउस में रहने वाली रजनी कश्यप की पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था। आरोप है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में ऑपरेशन किया। और उपचार में लापरवाही व उदासीनता बरती। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानपुर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में अपर निदेशक से जाँच कराने के निर्देश दिए। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में  जनरल सर्जन डॉ. आशीष कुमार सिंह लगातार बिना सूचना गैरहाजिर हैं। डॉक्टर से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रचार भी किया जा रहा है। इसके बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिना सूचना अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बिना सूचना गैरहाजिर रहना अनुशासनिक की श्रेणी में आता है। मामले की जांच कराई जा रही है। ऐसे डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। जांच में दोषी मिलने की दशा में डॉ. आशीष को बर्खास्त किये जाने पर भी विचार किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *