संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में प्रॉपर्टी डीलर पर सरकारी भूमि की प्लाटिंग करके बेचने का आरोप लगा है। कुदौरा की प्रधान चेतना देवी का आरोप है। सरकारी जमीन बेचे जाने को लेकर उन्होंने कई बार तहसीलदार और एसडीएम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान चेतना देवी ने बताया कि कानपुर निवासी अनुराग और सुषमा ने बिल्हौर कस्बे में लखनऊ-इटावा राजमार्ग के किनारे स्थित अपनी जमीन को कुछ दिनों पूर्व प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया था। प्रॉपर्टी डीलर और उनके सहयोगियों ने अपनी जमीन के साथ-साथ उसके पास में मौजूद सरकारी चकरोड व ग्राम पंचायत की वेश कीमती भूमि पर कब्जा कर लिया और पूरी जमीन की प्लाटिंग कर बिक्री शुरू कर दी। जिसकी उन्होंने उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा से शिकायत की। कई बार शिकायत के बाद भी उनके द्वारा अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्राम समाज की जमीन को बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। स्थानीय लोगों की माने तो प्रॉपर्टी डीलरों ने चकरोड व ग्राम समाज की जमीन के साथ-साथ आबकारी विभाग की भी लगभग 25 फीट जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग का हिस्सा बना लिया है और प्रशासनिक कर्मचारियों से सांठगांठ के चलते लगातार शिकायतों के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं।