November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में सड़क खोदने पर महापौर प्रमिला पांडेय भड़क गईं। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के बाद महापौर ने जोन-4 के अधिशासी अभियंता आरके तिवारी को अपने कार्यालय बुलाया। वहां उनकी फाइल देखने के बाद गुस्से में फाइल फेंक दिया। कहा-नगर निगम का तो भगवान ही मालिक है। महापौर ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आरसीसी रोड कहीं उखड़ी थी तो उसको रिपेयर किया जा सकता था। लेकिन 5.70 लाख रुपए से बनी पूरी सड़क को खोद डाला गया। अगर रिपेयर किया जाता तो कम पैसा खर्च होता। ये पूरी तरह सरकारी धन की बर्बादी है। महापौर ने कहा, लोगों की समस्याओं से आपको कोई लेना देना नहीं है। जब मीटिंग में कहा था कि दीपावली तक शहर में कोई सड़क नहीं खोदी जाएगी, तो कैसे सड़क खोद दी। इसके अलावा नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को बुलाकर सड़क की खुदाई करवाने पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की। महापौर अशोक नगर की सड़क का निरीक्षण करने पहुंची थीं। लेकिन आरसीसी सड़क की खुदाई होती देख उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने अधिकारी से कहा कि आपने किसके कहने पर नई रोड की फाइल बनाई। साथ ही महापौर ने सड़क की खुदाई करने वाली ठेकेदार की जेसीबी का जब्त करवा दी।महापौर ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी का मुझे सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बनी-बनाई सड़क खोदने पर आपत्ति जताई है। लोग कह रहे हैं कि इसीलिए आपको महापौर बनाया था। महापौर ने जोनल अभियंता के बाद नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को भी अपने कार्यालय में तलब किया। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाए कि आखिर बनी हुई रोड की खोदाई कर उसे किसने बनाने के आदेश दिए थे। दीपावली तक खोदाई पर रोक के बाद भी आखिर खोदाई क्यों की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *