संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर ब्लाक सभागार में आज संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रश्मि लांबा व तहसीलदार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। शिकायतों में एक बार फिर जमीनी विवाद से संबंधित मामलों की अधिकता रही। तहसील क्षेत्र के जैसरमऊ गांव स्थित गंगाकटरी पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का मामला एक बार फिर सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की टेबल पर पहुंच गया। अपनी जमीनों से वंचित पीड़ित किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि मतलबपुर जुलाहा गांव निवासी ऋषिकांत, मूलचंद, बृज किशोर, दिनेश कुमार आदि लोगों ने उनकी गंगाकटरी पर जबरन कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग करते हुए न्याय न मिलने पर उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक जाने की बात कही। इसी मामले पीड़ितों द्वारा बीते वर्ष भी तहसीलदार से लेकर कमिश्नर और मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गई थी और इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर हताश पीड़ितों ने आत्मदाह की बात कही थी। मीडिया में खबरें आने के बाद हरकत में आई राजस्व टीम गांव तक पहुंची थी, लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका था। मेस्टन रोड कानपुर निवासी हरिशंकर गुप्ता की पत्नी ममता गुप्ता ने उदेतपुर गांव स्थित अपनी भूमि सहित संपूर्ण भूमि पर सहखातेदार द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया। लखनपुर कानपुर निवासी पदम शंकर मिश्रा ने बिल्हौर देहात स्थित पैतृक भूमि पर न्यायालय के आदेश के बावजूद स्थानीय राजस्व टीम द्वारा आज तक उसकी पैमाइश कर उनका हक न दिलाए जाने और दूसरे पक्ष के प्रभाव के चलते तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र को गायब कर देने का आरोप लगाया।एसडीएम रश्मि लांबा ने आरोप को निराधर बताते हुए प्रार्थना पत्र को संबंधित कर्मचारियों को जांच का कार्रवाई के लिए हस्तांतरित किए जाने की बात कही। संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 119 शिकायतों में एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।