संवाददाता।
कानपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने बिल्हौर तहसील परिसर में जिला अध्यक्ष राम सिंह राठौर के नेतृत्व में मासिक बैठक की। बैठक में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उनके समाधान के लिए 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार दिव्या भारती को सौंपा। समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही। किसान यूनियन के पदाधिकारी ने नायब तहसीलदार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए बताया कि क्षेत्र में कोल्ड स्टोर संचालकों द्वारा कोल्ड स्टोर से निकला हुआ सड़ा आलू जगह-जगह रोड के किनारे फेंका जा रहा है। जिससे गंदगी फैलने के साथ-साथ ग्रामीणों में बीमारियां फैल रही हैं। गंदगी साफ कराने के साथ-साथ ऐसे कोल्ड संचालकों पर कार्यवाही की मांग की। मकरंद निवादा में किसानों की जमीन पर एनटीपीसी की खंभे गड़े हुए हैं। जिसका विभाग द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई थी, किंतु कुछ किसानों को छोड़कर बहुत से किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए और दिन प्रतिदिन बढ़ती सर्दी में गांव-गांव अलाव की व्यवस्था कराई जाए। गरीब ग्रामीणों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं। भीटी हवेली, मकरंद निवादा, संजती बादशाहपुर, चंपतपुर आदि गांवों में दबंगों द्वारा चकरोड की भूमि पर कब्जा कर ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। चकरोड की नाप कर समस्या का समाधान किया जाए। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगामी मासिक बैठक तक किसान की समस्याओं का समाधान न होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।