संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरसौल के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पहला हादसा प्रयागराज नेशनल हाइवे के महोली मोड़ के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे लोडर में टक्कर मार दी, जिसमें लोडर सवार फतेहपुर जनपद के करनलपुर निवासी जुगतन सिंह, नौबस्ता निवासी शकुंतला और शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग लोडर पर सवार होकर फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहे थे। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं लोडर चालक मौके से फरार हो गया। दूसरा हादसा महाराजपुर क्षेत्र के राधे ढाबा के सामने हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार साढ़ थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी महावीरा देवी, रोहित और शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सरसौल सीएचसी ले जाया गया। जहां रोहित और महावीरा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना के सम्बंध में महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।