संवाददाता।
कानपुर। नगर में नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव आम के बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। शव देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार नरवल क्षेत्र के टीकरभाऊ निवासी सोनू कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रजापति (25 वर्ष) का शव गुरुवार की सुबह गांव के किनारे स्थित आम के बगीचे में रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटकता पाया। खेतों में काम रहे लोगों ने जब घटना देखा तो पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और शिनाख्त कर घटना की परिजनों को दी। घटना के बाद सैकडों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं जानकारी के अनुसार सोनू का विवाह करीब 9 माह पहले हुआ था। मामूली बातों को लेकर सोनू और उसकी पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। जिससे सोनू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इंस्पेक्टर जितेन्द्र कनौजिया ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों के बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिसकी वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व परिजनों की तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।