संवाददाता।
कानपुर। कानपुर नगर सहित उसके सीमावर्ती क्षेत्रों तक सैकड़ों स्थानों में धूमधाम के साथ मनाया गया घाटमपुर क्षेत्र से लेकर शिवराजपुर और वहाँ से लेकर फतेहपुर सीमा तक में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नगर में जगह जगह पर एलईडी टीवी लगाकर भक्तो ने श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा है। सभी इस सुखद पल के साक्षी बनना चाह रहे है। गांव गांव घरों में भगवा ध्वज लहरा रहे है। कई जगहों पर भंडारे का आयोजन हो रहे है। घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे, डाक खाना गली के सामने, पुरानी बाजार पर भक्तो के द्वारा 25 फुट ऊंची एलईडी टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा है। नियत समय से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होते ही नगर में अनेकों जगह पर लगाई गई एलईडी टीवी के सामने पड़ी कुर्सियों में बैठ गए। जब तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव चला तब तक सभी की आंखे एलईडी टीवी की स्क्रीन पर लगी रही। प्राण प्रतिष्ठा होते ही पंडाल जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तो के चेहरे पर राम नाम की खुशी झलक रही थी। प्राण प्रतिष्ठा होते ही भक्तो के द्वारा नगर में आतिशबाजी छुड़ाकर अपनी खुशी जताई हैं। कई तो प्राण प्रतिष्ठा होते ही डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए है।घाटमपुर नगर स्थित मां कूष्मांडा देवी मंदिर पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने यहां पर मां कूष्मांडा के दर्शन करने के साथ परिसर में स्थित श्री राम मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम दरबार के दर्शन करने के पश्चात यहां पर उन्होंने सुंदरकांड के पाठ को भक्तो संग पढ़ा है। जिसके बाद विधायको ने मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में लगी एलईडी टीवी पर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भक्तो संग देखा है।