July 10, 2025

संवाददाता।
कानपुर।

नगर के महाराजपुर थाने में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने एक शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शोहदा रोजाना आते-जाते छेड़खानी करता था। अब बोल रहा है कि मैंने तुम्हारे स्कूल के टॉयलेट में गोपनीय कैमरा लगाकर तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है। मेरे बताए ठिकाने पर चुपचाप पहुंच जाना, नहीं तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। रिपोर्ट दर्ज करके महाराजपुर थाने की पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में लगी है। महाराजपुर स्थित एक उच्च प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के मोबाइल फोन पर एक सप्ताह पहले अंजान नंबर से काल आई। शिक्षिका ने बताया कि फोन करने वाले युवक ने शिक्षिका से कहा कि स्कूल के शौचालय में उसने कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बना लिया है। यदि उसकी बताई जगह पर मिलने नहीं आई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। दो-तीन तीन दिन तक शोहदा परेशान करता रहा। आखिरकार शिक्षिका ने फोन बंद कर लिया। सोमवार को उसी नंबर से स्कूल की दूसरी शिक्षिका के पास फोन आया। उनसे भी शोहदे ने अश्लील बातें की और बात न मानने पर वीडियो प्रचलित करने की धमकी दी। जिसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं ने मंगलवार को सामूहिक रूप से महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महाराजपुर कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षिकाओं की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाकर उसकी तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News