November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में नगर निगम सीमा के अंतर्गत शीत ऋतु में निराश्रित पशुओ, आवारा कुत्तों एवं गौवंशों को ठंड से बचाए जाने के लिये नगर निगम ने दिनांक 19.12.2023 को दोपहर 01ः00 बजे प्रमिला सभागार, मोतीझील में श्वान प्रेमियों, पशु कार्यकर्ताओं एवं पशु प्रेमियों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर प्रमिला पांडेय ने  किया। महापौर ने पशुप्रेमियों से अपील की है कि पशुपालकों के गौवंश को सड़क पर छोड़ना पशु क्रूरता और अनैतिक है। यदि गाय को पालना है तो अपने घर पर रखकर पालन-पोषण करें।उक्त कार्यक्रम में निराश्रित/आवारा कुत्तों के लिये 500 गद्दो, निराश्रित/आवारा पशुओं को ठंड से बचाने के लिये 300 काउ कोट, निराश्रित/आवारा कुत्तों को दुर्घटना से बचाव के लिये 100 रेडियम कॉलर, निराश्रित/आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाव के लिये 100 रेडियम कॉलर, गैर सरकारी संगठनो को पशुओ के उपचार हेतु पशु औषधियों का वितरण, 20 कुत्तों का निःशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं ऑन स्पॉट 20 पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया गया। आज दिनांक 19.12.2023 को प्रमिला सभागार में 100 से अधिक स्वान प्रेमियों/पशु प्रेमियों/गैर-सरकारी संगठनों मुख्यतः उम्मीद एक किरण संस्था, मयंक त्रिपाठी, दा फेथफुल हैंड संस्था, अंकित, अंकिता, सोनाली पाल, सरस्वती यादव, विवेक पाल, पूज गौर, निवेदिता, राहुल तिवारी, रितिका तिवारी, विनायक, अनिल, प्रतिभा सहित तमाम पशुप्रेमियों, अपर नगर आयुक्त ’’तृतीय’’ मो0 आवेश खान, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0के0 निरंजन उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *