संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक महिला की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। दरवाजे पर चॉक से एक नोट लिखा हुआ था, जिसमें शिक्षिका ने अपने पड़ोसियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। शिक्षिका का नाली को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। पड़ोस में रहने वाली बहन ने सुबह जली हुई लाश देखी तो रायपुरवा थाने पर सूचना दी। सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही जेसीपी नीलाब्जा चौधरी, फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची। ये मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र के छब्बा लाल के हाता का है।मंजू की अचानक अगर मृत्यु हो जाती है तो इसके जिम्मेदार पड़ोसी होंगे। सुबूत के तौर पर मैं ये नोट लिख रही हूं…मंजू-दिनांक- 2/09/23 यह बात रायपुरवा के छब्बा लाल हाते में रहने वाली शिक्षिका मंजू वर्मा (62 वर्ष) के दरवाजे पर लिखी थी। भीतर उनका 90 फीसदी जल चुका शव पड़ा हुआ था। पड़ोस में रहने वाली ममेरी बहन ने बताया कि मंजू के पति राजेंद्र चौहान का निधन हो चुका है। मंजू के कोई संतान नहीं है, उनके पति के निधन के बाद से वह अकेली ही रहती थीं। रोज की तरह मंजू मंगलवार सुबह नाश्ता करने उनके घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई। वह खुद ही मंजू के घर पहुंची तो देखा कि गेट बाहर से बंद था। गेट पर एक नोट लिखा था कि मेरी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार पड़ोसी होंगे। संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। मंजू का जला हुआ शव जमीन पर पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को रजाई-कंबल डालकर फूंक दिया। शैलजा ने हत्या का आरोप लगाते हुए रायपुरवा पुलिस को सूचना दी। कहा कि अगर वह सुसाइड करती तो चीखन-चिल्लाने की आवाज जरूर आती। दूसरी बात दरवाजा भी बाहर से बंद था। इससे साफ है कि उनकी हत्या के बाद शव को फूंक दिया गया है। रायपुरवा थाने की पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की और पड़ोसियों का बयान भी दर्ज किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए ओर दरवाजे से फिंगर प्रिंट लिए। इसके बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी भी मौका-मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोग जो भी तहरीर देंगे एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी।एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षिका के पड़ोस में रहने वाली ममेरी बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। प्राथमिक जांच में दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद से हत्या की ओर इशारा जा रहा है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरवाजे पर लिखे नोट और शिक्षिका की हैंडराइटिंग मिलान के लिए फोरेंसिक एक्शर्ट को रिपोर्ट भेजी जाएगी।