November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में तीन दिवसीय असेसमेन्ट टूल निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप शिक्षा निदेशक और डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस डायट प्रवक्ता अजीजुर्रहमान ने असेसमेन्ट एवं उसकी तकनीकी के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मापन की स्पष्ट समझ विकसित की तथा प्रश्न निर्माण में ब्लू प्रिंट की अवधारण की समझ विकसित की। इसके बाद प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव सिंह द्वारा मापन आकलन और मूल्यांकन में अन्तर तथा असेसमेन्ट टूल्स निर्माण पर शिक्षकों को उदाहरण देकर सहज और रोचक तरीके से समझाया। एआरपी शुभी भाटिया ने आकलन के प्रकार तथा आईटी टूल्स के माध्यम से आकलन के बारे में बताया। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में शिक्षकों को प्रवक्ता दीपू देवी व प्रवक्ता अनूप कुमार द्वारा भाषायी टूल्स निर्माण एवं सामाजिक विज्ञान विषय के टूल्स निर्माण का प्रायोगिक कार्य कराया। जिनका उपयोग शिक्षक अपने विद्यालयों में छात्रों के आकलन के लिए करेंगें। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *