September 8, 2024

रेस्पिरेटरी वायरस की फिर से एक बार दस्तक।

संवाददाता।
कानपुर।
कानपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि यदि आपके शरीर में दर्द या गले में किसी भी प्रकार का दर्द हो या फिर संक्रमण हो तो तुरंत चिकित्सा की परामर्श लेकर इलाज शुरू कर दे, क्योंकि बदलते मौसम के कारण फिर से वायरस तेजी से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है। रेस्पिरेटरी वायरस फिर से एक बार दस्तक दे चुका है। डॉक्टरों का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान चढ़ेगा वैसे-वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। इसलिए बदलते मौसम के हिसाब से खुद को तैयार रखें। जरा सी भी शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने पर वायरस अटैक कर सकता है। इन दिनों कानपुर मेडिकल कॉलेज, काशीराम हॉस्पिटल, यूएचएम उर्सला हॉस्पिटल में वायरल फीवर के लगभग 20% मामले बढ़ गए हैं। ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीजों में बुखार और खांसी की शिकायत मिल रही है।कानपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा समस्या वायरल फीवर की हो गई है। ओपीडी में फीवर के 15 से 20% मरीज बढ़ गए हैं। इसके शुरुआती लक्षण शरीर में दर्द होना होता है। इसके बाद गले में खराश या दर्द शुरू होता है, या फिर संक्रमण के कारण अन्य समस्या आने लगती है और फिर तेज बुखार चढ़ता है। डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि बुखार में आने वाले मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह वायरस गले में और फेफड़ों में संक्रमण फैला देता है। हालांकि यह स्थिति हर मरीज में नहीं है, जो मरीज इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी को हम लोग हेल्दी सीजन मानते हैं। इस सीजन में आप जो कुछ भी खाते पीते हैं वह सब आसानी से पच जाता है, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ता है तो फिर अपने खान-पान को बदलना पड़ता है, तो इसलिए अब अपने खान-पान को और लाइफ स्टाइल को बदलना होगा। उर्सला अस्पताल में एक दिन में बुखार के लगभग 100 से अधिक मरीज पहुंचे। यहां पर मरीजों को बुखार के साथ-साथ उन्हें पेट दर्द जैसी समस्याएं भी थी। डॉ. शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि खान-पान गड़बड़ होने के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं भी लोगों में देखने को मिल रही है। वहीं, काशीराम हॉस्पिटल में भी 100 के करीब मरीज ओपीडी में बुखार के ही आए। डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि बुखार आने से पहले आपके शरीर में दर्द और अंदर से कमजोरी महसूस होगी। इसके बाद गले में दर्द या फिर खांसी आने की शिकायत शुरू होगी और फिर बुखार आता है। यह बुखार पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक हफ्ते का समय ले रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *