संवाददाता।
कानपुर। नगर में साल 2024 का जश्न मानने वालों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर उन्होंने कानपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाई तो वह जश्न के बाद अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। नए साल के जश्न में 31 दिसंबर की रात में कानपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को जॉइंट कमिश्नर ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि रात में सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रात में घर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें हॉस्पिटल या थाने में रात गुजारनी होगी। सुबह नशा उतरने पर ही पुलिस उनको घर जाने की इजाजत देगी। कानपुर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने नए साल की अगवानी में होटल, क्लब या घरों में जश्न मनाने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग के लिए रात भर सड़कों पर हमारी पुलिस टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेगी। चेकिंग के दौरान अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिलेगा तो उसे उस समय घर नहीं जाने देंगे। उस समय उसकी व्यवस्था हॉस्पिटल या थाने में करेंगे। फिर उसका चालान करेंगे। नए साल का जश्न मनाना सबका हक है।सबको नए साल का जश्न मनाने की छूट है, लेकिन सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।