October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) ने देशभर में “हर बाजार अयोध्या, घर घर अयोध्या” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को कैट कानपुर और आदर्श व्यापार मंडल, कानपुर की एक संयुक्त बैठक प्रधान कार्यालय नयागंज में हुई। व्यापारियों ने 22 जनवरी को राम राज्य दिवस घोषित करने की मांग उठाई है।बैठक की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अरोरा ने करते हुए बताया की कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है की भारतीय इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के अभिषेक और उद्घाटन को सदैव जीवंत रखने के लिए इस दिन को “राम राज्य दिवस” घोषित किया जाए। सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाए। कैट के प्रदेश महासचिव अशोक बाजपेयी ने कहा की इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पूरे कानपुर नगर के साथ विशेष आयोजन घंटाघर चौराहे से लेकर किराना सर्राफा बिरहाना रोड फूलबाग चौराहे को पूर्ण राममय किया जाएगा। जहां बिजली की सजावट झंडे झंडी सहित स्थान स्थान पर राम मंदिर के भव्य मॉडल लगाए जाएंगे। साथ ही 22 जनवरी को हर दुकान और हर घर में खुशी का वातावरण बने, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के व्यापारियों से चर्चा भी की जाएगी और प्रत्येक दुकान पर भगवान श्री राम के पोस्टर और भगवा झंडे झंडी लगाए जाएंगे। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष मणीन्द्र सोनी, महामंत्री ओम प्रकाश निगम और कोषाध्यक्ष उमा शंकर चौरसिया ने कहा की इस मौके को एतिहासिक बनाने के लिए कानपुर के किराना, कपड़ा, सर्राफा, दवा व्यापार सहित सभी व्यापार मंडलों से संपर्क कर भव्य आयोजन किए जाएंगे। बैठक में अजय तिवारी, कमल वर्मा, अजीत ओमर, दुर्गा केसरवानी, सत्येंद्र वर्मा, प्रमोद शर्मा, अमित सिंह, विशाल अग्रवाल, गौरव भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *