October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
आज नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की डा0 बी0सी0 राय यूनिट ने ‘विश्व एड्स दिवस‘ के अवसर पर स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के कान्फ्रेंस हॉल में एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान में आई.एम.ए. कालेज आफ जनरल प्रैक्टीशनर, आई.एम.ए. हेड क्वार्टर के हानरेरी प्रोफेसर एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के चीफ प्राक्टर तथा आई.एम.ए., कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने विद्यार्थियों को एच.आई.वी./एड्स बीमारी के बारे में बताया। उन्होने बताया कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में व्यक्ति प्रायः एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा/ज्ञान के साथ, इस दिन को मनाते हैं।  प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम अलग-अलग होती है। इस बार विश्व एड्स की थीम है “समुदायों को नेतृत्व करने दें। एचआईवी संक्रमण के संक्रमण से होता है।एच.आई.वी. संक्रमण में मनुष्य के शरीर में सेल्स काउंट कम हो जाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और शरीर में अन्य बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है, जब एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति में बहुत सी बीमारियां हो जाती है तो उसको एड्स कहते हैं। 4 से 6 हफ्तों के समय में एच.आई.वी. संक्रमण पता लग जाता है। एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध से।, एच.आई.वी. संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढ़ाए जाने से।, एच.आई.वी. संक्रमित सुइयों एवं सीरिजों के साझा प्रयोग से।, एच.आई.वी. संक्रमित माँ से उसके होने वाले बच्चे को। एच.आई.वी. सामाजिक एवं सामान्य मेलजोल से नहीं फैलता है।, हाथ मिलाने या गले मिलने से।, एक साथ घर में रहने से।, कपड़ों के आदान प्रदान से।, शौचालय अथवा स्वीमिंग पूल के साझा प्रयोग से।, साथ खाना खाने से।, मच्छर या कीड़ों मकोड़ों के काटने से।, चुम्बन से। इससे बचने के लिए प्रत्येक बार सेक्स करने से पूर्व कण्डोम का प्रयोग । सिरिजेन्स व निडिल को कभी भी शेयर न करना संक्रमण से बचने हेतु प्री-एक्सपिरो का प्रयोग। उन्होने एन.एस.एस. के वालंटियरस को समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर कैंपस एलुमुनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ0 विवेक सिंह सचान ने विद्यार्थियों को एन.एस.एस. वालंटियरस के दायित्वों से अवगत कराया तथा उन्हें अन्य विद्यार्थियों एवं  समाज में विभिन्न बीमारियों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने एवं बीमारियों को फैलने से रोकने हेतु प्रयास करने के लिये प्रेरित किय
कार्यक्रम के संयोजन में स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी शिवांशु सचान एवं एन.एस.एस. के वालंटियरस कुलदीप, सौम्या, बृजेश, दिव्या, आयुषी, हर्षित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *