October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 608 भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी के लिए तारीख बढ़ा दी गई है। 20 दिसंबर की बजाय अब 16 दिसंबर तक लोग ऑनलाइन भूखंड नीलामी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इन भूखंडों की अनुमानित कीमत 225 करोड़ है। भूमाफियाओं के अवैध कब्जों से मुक्त कराकर केडीए अब इन्हें ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेच रहा है। बता दें कि कल सेकेंड सैटरडे के चलते बैंक बंद हैं, इसके बाद संडे है। इन दोनों ही दिनों में ऑनलाइन नीलामी होनी थी। अब इसे बढ़ाकर 15 और 16 दिसंबर कर दिया गया है। आवेदक दोनों ही दिन शाम 5 बजे तक भूखंड के लिए ऑनलाइन बिड कर सकेंगे। केडीए के मुताबिक बर्रा-6, केयूडीपी (प्रेरणा विहार), बर्रा-8 स्वर्ण जयंती विहार, हाईवे सिटी, सकरापुर, दहेली सुजानपुर योजना में स्थित आवासीय प्लॉटों और जाह्नवी-भागीरथी योजना के व्यवसायिक प्लॉटों की नीलामी के माध्यम से बिक्री 10 दिसंबर तक की जाएगी। आवासीय प्लॉट 30 वर्गमीटर से 200 वर्गमीटर के हैं। इनका आरक्षित मूल्य विभिन्न योजनाओं में 17580.00 रुपए प्रति वर्गमीटर से 33,695 रुपए प्रति वर्गमीटर रखा गया है। जाह्नवी-भागीरथी योजना के व्यवसायिक प्लाट 112.50 वर्गमीटर से 5078.97 वर्गमीटर के हैं, जिनका न्यूनतम आरक्षित मूल्य 48,170.00 प्रति वर्गमीटर रखा गया है। आवेदक केडीए की वेबसाइट www.kdaindia.co.in पर ई-ऑक्शन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं। योजना-प्रेरणा विहार में भूखण्ड संख्या बी-14, बी-15, बी-26, बी-27, बी-47, बी-48, बी-53 व बी-60 पूर्व से आवंटित होने के कारण उक्त भूखण्डों को ई-ऑक्शन से बाहर कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *