कानपुर। नगर में देश को विकसित करने की श्रेणी में लाने के लिए और व्यक्ति को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से चल रहे सरकार के कार्यक्रम को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाना होगा। इसके लिए विकसित भारत@47 की जानकारी देने के लिए सभी कॉलेज में समन्वयकों की तैनाती की जाएगी। शिक्षा से लेकर हर दिशा में यह कॉलेज में जानकारी देंगें। ताकि कोई भी छात्र इससे वंचित न रहे। टीम विकसित भारत@47 की जानकारी देने के लिए सेमिनार, वर्कशाप, कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन कराएगी। इसके माध्यम से वह सभी को जानकारी देगी। यह बात मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ऑनलाइन बैठक में सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को बताई। उन्होंने कहा कि इससे कॉलेजों की शिक्षा में सुधार होगा और छात्र-छात्राओं का भविष्य भी सुधरेगा। महाविद्यालयों के छात्रों को विकसित भारत@47 के महाअभियान से जोड़ने के लिए ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि सभी कॉलेज सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र विवि की वेबसाइट पर दिए गए तीन सवालों के जवाब 11से 25 दिसंबर तक भर दें। इसके बाद उनको सर्टिफिकेट की कॉपी भी दी जाएगी। बताया कि स्टूडेंट्स https://csjmu.ac.in/frontpage/viksit-bharat-2047/ साइड पर अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर भी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स के लिए कैंपेन को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जगह देगा।