संवाददाता।
कानपुर। नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर का वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्ट्स फर्स्ट पैनोरमा 2023 मेगा उत्सव का आयोजन 3 से 5 नवंबर तक होगा। खास बात यह है कि यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डिजाइन किया गया है। इस आयोजन में भारतवर्ष के अलावा अन्य देशों के भी विद्यालय प्रतिभा करेंगे। यह जानकारी बुधवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना निगम ने दी।फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर इशिता चौधरी, प्रांजल गुलराजानी, श्रेया मेहरोत्रा, समर्थ माथुर ने बताया कि इस आयोजन में 80 से अधिक विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। कानपुर शहर से लगभग 50 विद्यालय इसमें प्रतिभा कर रहे हैं। 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे। वहीं, 15000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। डॉ. अर्चना निगम ने बताया कि इस कार्यक्रम में फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों के करीब 15 विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे और अलग-अलग इवेंट में प्रतिभा करेंगे। यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतर मंच है, जो विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है। इस आयोजन में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सभी एक मंच पर आते हैं। कार्यक्रम के पहले दिन साइंस, टेक्नोलॉजी, कल्चरल इवेंट, मॉडर्न मारकोनी, वॉर ऑफ माइंड, गली क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में साइंस के स्टूडेंट अपने विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत करेंगे। सोलर सिस्टम, रोबोटिक जैसी चीजों को देखकर लोग हैरान होंगे, क्योंकि छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल तैयार किए हैं। कार्यक्रम में सबसे आकर्षक का केंद्र जस्सी गिल व बब्बल राय का बैंड होगा। दूसरे दिन यानी 4 नवंबर को यह सेलिब्रिटी लोगों को अपने बैंड पर झूमने पर मजबूर कर देंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10000 से 12000 लोग इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने आएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।