संवाददाता।
कानपुर। नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव तरंग के दूसरे दिन परिसर में पौधारोपण किया गया। लगभग 50 पौधे फलदार व छायादार लगाए गए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीत लिया। सभी कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता, उनकी पत्नी प्रीति गुप्ता, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी यादव, प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह, प्रो.चायनिका काला, प्रो. संजय कुमार, प्रो.शालिनी मोहन आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद कल्चर फेस्ट में नार्थ ईस्ट, गुजरात, हरियाणा आदि राज्यों की वेशभूषा में गानों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। संदेश दिया की मानवता सबसे पहले है, चाहे धर्म कोई भी हो। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करके हुए झोलाछाप और डिग्री वाले डॉक्टरों में अंतर बताया गया। संदेश दिया गया कि झोलाछाप के इलाज से बीमार व्यक्ति या बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में सिर्फ डिग्री वाले डॉक्टरों पर ही जाकर अपना इलाज कराए। इसके बाद बॉलीवुड के गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं आदि गानों पर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हो रही सुविधा का श्रेय कानपुर कमिश्नर को जाता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पठन-पाठन बहुत जरूरी है। वह चाहे मेडिकल की शिक्षा हो या अन्य विषय। ईमानदारी से मेहनत करने का परिणाम काफी अच्छा होता है। यहीं वजह है कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग ने प्रदेश के अन्य कॉलेजों को पछाड़ते हुए 25 अवार्ड अपने नाम किए है। यहां पर 21 पैरामेडिकल कॉलेज के कोर्स है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वह विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना पाते हैं। वहीं, प्राचार्य ने कमिश्नर को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान मेडिसिन विभाग के प्रो.एके गौतम, प्रो. एसके वर्मन, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. नीना गुप्ता, प्रो. देव शिवहरे, डॉ.सुमनलता वर्मा आदि फैकल्टी मौजूद रहें।