November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। इसके अलावा उन्होंने डीएम और पुलिस आयुक्त से शिकायत पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई तक नहीं की है। तहरीर देने के बाद सुरक्षा देना तो दूर अभी तक पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। डेढ़ माह पूर्व मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के एक वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की मौत से बौखला कर डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी। इस पर डॉ. संजय काला ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया था। डॉ. संजय काला ने बताया कि उस कर्मचारियों ने कई लोगों से फोन करके दोबारा नौकरी पर रखवाने का दबाव बनाया, लेकिन मैंने उसे नौकरी पर नहीं रखा। इसके बाद से वह लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। डॉ. संजय काला का कहना है, वार्ड ब्वॉय के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराना तो दूर अभी तक उसके खिलाफ एफआईआर तक नहीं दर्ज की। डॉ. संजय काला पुलिस की कार्रवाई से काफी आहत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर इस पूरे प्रकरण के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे, हालांकि वह डीएम और पुलिस आयुक्त को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। डॉ. संजय काला ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व एक मरीज के तीमारदार ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास है। पुलिस को पूरे साक्ष्य के साथ तहरीर दी थी, लेकिन स्वरूप नगर पुलिस ने अभी तक उसमें कोई भी कार्रवाई नहीं की है। कई बार पुलिस से इस विषय में बातचीत हो चुकी है, लेकिन वह डॉक्टरों को टहला रहे हैं। डॉ. संजय काला को इस कदर डर सता रहा है कि उन्होंने कहा कि मैं असलहा के लिए जल्द आवेदन करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *