संवाददाता।
कानपुर। डॉक्टर के द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। डॉक्टर का कहना है की कोई भी व्यक्ति उपचार के अभाव में परेशान ना हो और उसका स्वास्थ्य ना खराब हो। मौजूदा समय में वायरल फीवर और डेंगू शहर में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में होम्योपैथिक दवा कारगर साबित होती है ,ऐसा डॉक्टर हेमंत मोहन का कहना है। इसलिए लगातार पिछले कई दिनों से ऐसे लोगों को निशुल्क दवा वितरण करने का काम कर रहे हैं। जिनके पास दवा लेने के पैसे नहीं है। शहर के ग्वालटोली अंतर्गत आरोग्यधाम क्लीनिक में होम्योपैथिक निशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया। मंगलवार को सफाई कर्मियों और आसपास के क्षेत्र में रहने वालों को दवा वितरण की गई। डॉक्टर हेमंत मोहन होम्योपैथिक विशेषज्ञ है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वायरल और डेंगू से निजात पाने के लिए होम्योपैथिक दवा बेहद कारगर है। यह दवाइयां बदन दर्द और जोड़ों के दर्द को नहीं होने देगी। आरोग्यधाम का मकसद है ,कि ऐसे तबके के लोग जिनके पास दवा लेने के पैसे नहीं है, उन तक निशुल्क दवा पहुंच सके और उन्हें उपचार मिल सके। इसलिए पिछले 25 दिनों से लगातार दवा वितरण की जा रही है। मंगलवार को भी सफाई कर्मियों आरोग्यधाम संस्था के द्वारा संस्थापक सदस्य आर आर मोहन और डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने सैकड़ो लोगों को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। डॉ हेमंत मोह ने कहा की सुबह 11 बजे से निशुल्क दवा वितरण की जा रही है अब तक 1700 से अधिक लोगों को दवा वितरण की जा चुकी है लगातार दवा वितरित की जाएगी जब तक उनकी क्षमता है। डॉ हेमंत मोहन और आरोग्यधाम कोरोना कल में भी काफी चर्चाओं में रहा था। हेमंत मोहन ने कोरोना कल में भी यूनिटी बूस्टर के लिए सबसे बड़ा बचाव का उपाय होम्योपैथिक की दवाओं को बताया था। कोरोना कल के बाद पुणे कई सम्मान भी दिए गए। मुख्य कारण डॉक्टर हेमंत मोहन का यह है की हर मैरिज तक दवा पहुंच सके और उसे इलाज मिल सके।