खुद को छात्रों के साथ जोड़ें शिक्षक खुद को ब्रांड की तरह स्थापित करें शिक्षक
सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता- कुलपति
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का जोरदार स्वागत और सम्मान किया। शनिवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में परिसर के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्र शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने और वेतन वृद्धि के मौके पर कुलपति प्रो पाठक का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव और वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभागों के शिक्षकों ने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक अपने स्वागत से अभिभूत नजर आए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में बदलाव हो रहे और शिक्षा भी इससे अछूती नहीं है। मुखिया होने के नाते मै कह सकता हूं कि नैक के लिए काम सभी ने किया है। उन्होने कहाकि हमें संसाधनों के लिए सरकार की तरफ देखने की जगह आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए। हमें हर समय नया सीखने और नया करने की कोशिश करनी चाहिए। जिस दिन ‘मै’ से ‘हम’ बन जाएंगे सफलता अपने आप मिल जाएगी। शिक्षकों को अपने टीचिंग लर्निग प्रोसेस को मजबूत बनाना होगा। उन्होने यह भी कहा कि जिन विभागों को वेतन बढोत्तरी का लाभ अब तक नही मिल पाया है उनके बारे में भी विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ऊंचाई हासिल करने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण उस पर टिके रहना होता है। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों को खुश होना चाहिए लेकिन कमियों पर आत्ममंथन भी करना चाहिए ताकि भविष्य की चुनौतियों से निबटा जा सके। प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी ने कहाकि सुविधाएं मिल रही है तो जिम्मेदारी भी उसी अनुपात में बढ़ रही है जिन्हे पूरा करना शिक्षकों का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने खूब मेहनत से काम किया लेकिन अब वक्त आ गया है कि थोड़ा वक्त खुद की सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि कर्तव्यों के निर्वहन में सेहत आड़े ना आए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय तिवारी ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ संजीत सिंह, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ अजय यादव, डॉ ओमशंकर गुप्ता, डॉ मिराज, डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ योगेंद्र पांडेय, डॉ एसपी वर्मा, डॉ पूजा सिंह, डॉ ब्रजेश कटियार, डॉ धनंजय डे, डॉ रामकिशोर, डॉ रॉबिन्स पोरवाल, डॉ हिमांशु शुक्ला, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ अंकित भदौरिया, डॉ आकांक्षा बाजपेयी, डॉ श्रवण कुमार, डॉ प्रिया अवस्थी, डॉ दिव्यांशु पांडेय आदि मौजूद रहे।