संवाददाता।
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपजाऊ जमीन दिखाकर बंजर जमीन बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने नरवल थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार लेखपाल समेत पांच पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार नरवल तहसील के बैजूपुरवा ग्राम पंचायत का मजरा डांडेपुरवा निवासी सिपाही लाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि करीब दो माह पहले उन्होंने जमीन खरीदने के लिए रनियां निवासी रश्मि मिश्रा, उनके बेटे गोपाल मिश्रा और राजा मिश्रा से संपर्क किया था। उन्होंने नरवल तहसील के बिरसिंहपुर में जमीन दिखाई थी। जो कि उपजाऊ जमीन थी। इसके बाद सिपाही लाल ने लेखपाल बृजेश कुमार से खसरा बनवाने के लिए संपर्क किया। आरोप है कि लेखपाल ने आरोपितों से सांठ-गांठ कर बंजर जमीन को उपजाऊ जमीन बता दी। इसके बाद जब सिपाही लाल ने जमीन खरीद ली। उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने आरोपी राजा और रश्मि से अपनी रकम मांगी, तो आरोपितों ने अपने साथी कमलेश सिंह और सुरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर गाली-गलौज की। साथ ही रुपये मांगने पर जान से मारने की दी। जिसके बाद पीड़ित डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर नरवल थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं नरवल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कनौजिया ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।