संवाददाता।
कानपुर। जनपद की बिल्हौर तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने एक महिला नायब तहसीलदार को डरा-धमकाकर उनके साथ अभद्रता की। नायब तहसीलदार की शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता अधिकारी ने डीएम के पास शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की।बिल्हौर तहसील में तैनात महिला नायब तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ललित रजक ने मंगलवार 10 अक्टूबर को फोन पर अभद्रता कर डराया धमकाया था और उत्तेजित होकर देख लेने की धमकी दी थी। इससे पहले भी वह उनसे ऐसी ही बात कर चुका है। नायब तहसीलदार ने एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा से मामले की लिखित शिकायत कर लेखपाल के निलंबन की मांग की थी। इसके बावजूद एसडीएम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।जबकि एसडीएम भी महिला है। उन्होंने एक पीड़िता महिला के दर्द को नहीं समझा। लेखपाल को बचाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। जो बहुत ही संवेदनहीन बात है। जिससे लेखपाल के हौसले बढ़ रहे हैं। इसके बाद मजबूरन पीड़ित नायब तहसीलदार ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है। ललित रजक तहसील लेखपाल संघ का अध्यक्ष होने के कारण बहुत ही बढ़ा-चढ़ा है। इससे पहले वह दो काननूगो को धमकाकर हाथा-पाई तक कर चुका है। उस समय भी एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और मामले को रफा दफा कर दिया गया था। एसडीएम रश्मि लांबा ने कहा कि पूरा मामले की जानकारी डीएम को दी गई है। महिला अफसर के साथ न्याय होगा। जल्द ही लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।