November 22, 2024

एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों ने मदतान स्थल से लेकर चप्पे-चप्पे का किया मुआयना

संवाददाता।
कानपुर। नगर में दि लायर्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 9:00 बजे सिविल लाइंस स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में वोटिंग शुरू हो गई। अध्यक्ष और महामंत्री समेत 20 पदों के लिए 61 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 6794 अधिवक्ताओं ने वोट की चोट शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए ग्रीन पार्क चौराहे से गोरा कब्रिस्तान तक रेड जोन घोषित किया गया है। इस रेड जोन में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय आचार्य ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया है। मतदान स्थल से बाहर तक पुलिस का पहरा है। अगर किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ एल्डर्स कमेटी एफआईआर दर्ज कराएगा। संस्था के किसी कर्मचारी या चुनाव में सहयोग करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता करने वाले पर एल्डर्स कमेटी कड़ी कार्रवाई करेगी। सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच होगा। इस बार एक प्रत्याशी, एक पद पर सिर्फ एक मतदान कर सकेगा। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र समेत अन्य अफसरों ने मदतान स्थाल से लेकर चप्पे-चप्पे का मुआयना किया। इसके साथ ही कंट्राेलरूम को भी देखा। पुलिस अफसरों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। इससे कि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कर सके। लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कराया जा रहा है। एडिशन पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि 35 सीसीटीवी से पूरे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। 2 ड्रोन का भी सुरक्षा में इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएफएमडी और एचएचएमडी के साथ गेट पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहें। चुनाव को संपन्न कराने के लिए ​​​​​​दो ​एडीसीपी, 7 एसीपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी 29, दरोगा 117, महिला दरोगा एक, हेड कांस्टेबल 321, महिला कांस्टेबल 101, पीएसी एक कंपनी, एक प्लाटून, फायर टेंडर चार, क्यूआटी पांच, टिर गैस स्क्वाड छह, टीएसआई 10, हेड कास्टेबल व कांस्टेबल ट्रैफिक 49 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। दो चक्रों में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। हर इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर राजपत्रित अधिकारी की ड्यटी लगाई गई है। साथ ही पीएसी और एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। इससे कि कोई भी प्रत्याशी और समर्थक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा सकें। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि वोट डालने वाले अपने साथ अपना परिचय पत्र और क्यूआर कोड वाली पर्ची लेकर ही अंदर जाएंगे। जिन वोटर्स के पास ये नहीं होगा वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेगा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि ग्रीनपार्क चौराहा से डीएवी तिराहा तक रेड जोन घोषित किया गया है। इस दायरे में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही शस्त्र लेकर भी कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस दायरे में कोई प्रत्याशी अपना टेंट भी नहीं लगा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *