संवाददाता। कानपुर। नगर में रेलबाजार पुलिस ने लव, सेक्स और फिर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से दोस्ती की फिर रेप करके अश्लील वीडियो बना लिया। फिर ब्लैकमेलिंग करके 1 लाख रुपए वसूल लिया। रोज-रोज की ब्लैकमेलिंग से तंग होकर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दिया। रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने बताया कि फतेहपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवती मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है। युवती का रेलबाजार के एक डॉक्टर के यहां आने-जाने के दौरान उनके कंपाउंटर अयोध्या पुराकलंदर निवासी अर्जुन रावत से संबंध हो गए थे। अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया और रेप किया। इस दौरान अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब 1 लाख रुपए कई बार में वसूल लिया। इतना ही नहीं रुपयों की वसूली के साथ ही उसका रेप और मानसिक टॉर्चर भी किया। इससे तंग होकर युवती ने रेलबाजार थाने में आरोपी अर्जुन रावत के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।