संवाददाता।
कानपुर। नगर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से रविवार रात संस्थान में नव वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूराने दोस्त जब मिले तो सबने अपनी यादों को ताजा करते हुए जमकर मस्ती की। एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व छात्रों और उनको परिवारों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके छोटे-छोटे बच्चों ने फिल्मी और देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। किसी बच्चे ने पियानो पर अपनी प्रस्तुति दी तो किसी ओपेन माइक में अपना जौहर दिखाया। इसके अलावा पूर्व छात्रों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग ले रहे छोटे बच्चों ने अपने गायन, नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक के प्रदर्शन से समां बांध दिया तो वहीं, एक ओर लोगों ने तम्बोला का भरपूर मजा लिया। इस अवसर पर फिल्मों से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता मे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर अन्य प्रतियोगिताएं के आलावा महिलाओं के लिए आयोजित “कैच दि बैलून” आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया और प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के बाद अंत में विजेताओं को निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज एएसआई संस्थान के तमाम छात्र-छात्राएं विभिन्न देशों में जाकर काम कर रहे है। जब मैं बाहर किसी देश में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाता हूं तो वहां पर संस्थान के छात्रों को देखकर मुझे बड़ी खुशी मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव प्रो. स्वाइन का विशेष योगदान रहा।