October 19, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज मंगलवार को राष्टीय दिव्यांग पार्टी के दिव्यांगों ने तहसील गेट पर खाट डालकर प्रदर्शन किया। कानपुर सदर तहसील के दोनों गेट पर दिव्यांग चारपाई डालकर बैठ गए और लेखपालों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन के चलते पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया है कि तहसील सदर के लेखपाल मनमाने ढंग से विकलांगों के इनकम सर्टिफिकेट में रिपोर्ट लगा रहे हैं। जिससे उनको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल सुविधा शुल्क मांगते हैं न देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर उनको परेशान किया जा रहा है। इसके विरोध में आज तहसील गेट पर खाट बिछाओ प्रदर्शन किया गया। मांग उठाई कि आसरा आवास योजना का लाभ दिया जाए और सर्टिफिकेट में फर्जी रिपोर्ट न लगाई जाए। मामले में एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगों द्वारा लेखपालों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया गया है। उनकी तीन मांगे हैं, तीनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *