October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में अवैध खनन रोकने गई राजस्व टीम पर खनन माफिया ने डंपर चढ़ाने की कोशिश की। राजस्व विभाग की टीम ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान खनन माफिया यह कहते सुनाई दिया कि एक नहीं, 500 केस दर्ज करा देना। चढ़ा दो इस पर गाड़ी। मामला शनिवार की देर रात का है। महाराजपुर के मूंजखेड़ा में हो रहे खनन की सूचना गांव वालों ने सूचना राजस्व विभाग को दी। इसके बाद नरवल के एसडीम ऋषभ वर्मा ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। कानूनगो शिव किशोर तिवारी मौके पर पहुंचे, तो देखा कि जेसीबी लगा कर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इसके साथ ही मिट्टी को डंपर में लोड किया जा रहा है। यह देखते ही कानूनगो शिव किशोर तिवारी एक्शन में आ गए। उन्होंने खनन के लिए मना किया, तो खनन माफिया ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान दोनों में जमकर बहस हुई। इसके बाद छापेमारी करने गई टीम को डंपर से रौंदने का प्रयास किया। राजस्व विभाग की सूचना पर एसीपी चकेरी अमरनाथ और महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके से जेसीबी, दो डंपर और स्कॉर्पियो को जब्त कर सीज कर दिया है। खनन माफिया समेत जेसीबी चालक, दो डंपर के ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कानूनगो शिवकिशोर तिवारी ने बताया, ”खनन की शिकायत पर देर रात राजस्व विभाग की टीम मूंजखेड़ा गांव पहुंची, तो वहां हो रहे खनन को बंद करने के लिए कहा गया। वहां मौजूद राजेंद्र ठेकेदार ने उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की। इसके साथ ही डंपर से कुचलने की कोशिश की। मगर, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महाराजपुर थाना प्रभारी पवन तिवारी ने बताया, ”कानूनगो की शिकायत पर पकड़े गए आरोपी महाराजपुर निवासी राजेंद्र ठेकेदार, सूरज, रवि व फत्तेपुरवा निवासी रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया गया है।” एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया कि अवैध खनन की रिपोर्ट खनिज विभाग के अधिकारियों को भेजी गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *