October 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे। ये पहला मौका होगा, जब उनके बेटे कानपुर प्रभारी पंकज सिंह भी कानपुर में हैं। वे कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले अपने धार्मिक गुरु से मिले। राजनाथ सिंह ने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा,”ये उनका आंतरिक मामला है, इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं। वह मिल कर लड़ना चाहते हैं, मिलकर लड़ें। अलग-अलग लड़ना चाहते हैं, वैसे लड़ें। हमें कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक हमारी पार्टी का प्रश्न है, इंडीया अलायंस का प्रश्न है, हम लोग पॉजिटिव थिंकिंग के आधार पर राजनीति करते हैं। कौन क्या कर रहा या नहीं कर रहा है। यह उनकी अपनी सोच हैं। पं बंगाल में साधु संतों पर हमले के मामले में कहा कि उचित कदम उठाए जाने चाहिए, जो उठाए जा रहे हैं। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा पर संकराचार्यो की एक राय ना होने पर कहा कि जो कुछ भी हुआ है, मुहुर्त के आधार पर हुआ है। राजनाथ सिंह हर मौके पर अपने गुरु को याद करना नहीं भूलते। दुख हो या फिर सुख, वह अपने गुरु हरिदास महाराज के नजदीक जरूर दिखाई देते हैं। यूपी के मुख्यमंत्री बनने पर राजनाथ सबसे पहले आशीर्वाद लेने अपने गुरु के पास आए थे। हर चुनाव से पहले राजनाथ सिंह अपने गुरु का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं। 2014 में गृह मंत्री और 2019 में रक्षा मंत्री बनने के बाद भी वह आश्रम आना नहीं भूले थे। हरदोई जिले के सवायजपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार द्विवेदी 80 के दशक में संन्यास लेकर साधु बन गए थे। उनके शिष्य उनको हरिदास महाराज के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने कानपुर के श्याम नगर में 90 के दशक में एक आश्रम बनवाया। यहां साल भर धार्मिक और सामाजिक कार्य होते रहते हैं। हरिदास महाराज ने गांव में एक कन्या महाविद्यालय और आंखों का अस्पताल भी बनवाया है। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक आंखों की डॉक्टर हैं। दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है। राष्ट्र की सेवा में वेटरन के बलिदान का सम्मान करने के लिए 14 जनवरी को राजनाथ सिंह कानपुर के एयरफोर्स स्टेशन पंहुचेंगे। यहां आयोजित सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस की वे अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायु सेना स्टेशन में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल विभास पांडे, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ अनुरक्षण कमान, एयर मार्शल आरके आनंद, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में वायु योद्धा और तीनों सेनाओं के वेटरन भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News