संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में खेत पर रक्त रंजित हालत में युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व प्रधान पति पर आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को ट्रैक्टर से एक्सीडेंट की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हैं। घाटमपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी उमेश कोरी ने बताया कि बेटे अंकित (23 वर्ष) को पूर्व प्रधान के पति सतीश आए और उनके बेटे अंकित को टैंकर में पानी भरवाने को अपने साथ लेकर गए थे। देर रात जब अंकित घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने सोचा कि अंकित नए प्लांट में सो गया होगा। सुबह पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी, कि उनका बेटा मृत अवस्था में कल्याणपुर और फतेहपुर गांव के बीच बनी पगडंडी में नलकूप के पास पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाकर हंगामा किया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर बुझाकर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में पूर्व प्रधान पति के ट्रैक्टर ट्रॉली से एक्सीडेंट की बात लिखी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान पति की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।