November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। रेल प्रशासन ने ठंड के मौसम में कोहरे को देखते हुए रेल सुरक्षा और परिचालन के लिए ट्रेनों को निरस्त करने, फेरे घटाने के साथ ही आंशिक निरस्तीकरण करने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंद विहार में टर्मिनल 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार टर्मिनल -हटिया पांच दिसंबर से एक मार्च, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 14006 आनंद विहार ट.-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च, 04056 आनंद विहार-बलिया एक्स छह दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त की गई है। 04055 बलिया-आनंद विहार एक्स. सात दिसंबर से 29 फरवरी, 12210 काठगोदाम -कानपुर सेंट्रल एक्स. चार दिसंबर से 26 फरवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 12873 हटिया-आनंद विहार चार दिसंबर से 29 फरवरी, 12874आ नं द विहार -हटिया पाचं दिसंबर से एक मार्च, 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार चार दिसंबर से 26 फरवरी, और 22858 आनंद विहार ट.-संत्रागाछी पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *