November 21, 2024

कानपुर। सर्दी में गरीब और असहाय लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए कानपुर मेट्रो संचालन समिति की ओर से  विभिन्न स्टेशनों पर एकत्र किए गर्म कपड़ों को इस पहल में साथ देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंप दिया। गौरतलब है कि यूपीएमआरसी ने 5 दिसंबर 2023 को  डोनेशन कैंप की शुरुआत की थी जिसमें शहर के तमाम लोगों ने अपनी ओर से गरम कपडों को दान में देकर जरूरतमन्दों तक पहुंचाने का दायित्व मेट्रो को सौंपा था। इसी  के तहत मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कानपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गर्म कपड़ों से भरे डोनेशन बॉक्स जरूरतमंदों में बांटने के लिए सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं को भेंट किए गए। 

कानपुर मेट्रो की इस पहल पर खुशी और संतुष्टि जताते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो के यात्रियों और शहरवासियों ने इस नेक कार्य में उदारतापूर्वक योगदान किया, जिसके लिए मेट्रो परिवार सभी का आभारी हैं। इस सामाजिक कार्य को सब के सहयोग से ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा सका।‘‘   

विदित हो कि आखिरी 1 माह से आईआईटी कानपुर, विश्वविद्यालय और मोतीझील मेट्रो स्टेशनों पर गर्म कपड़े एकत्र करने के लिए डोनेशन बॉक्स रखे गए थे। शहरवासियों ने इस दान अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भारी संख्या में कानपुर मेट्रो के इन 3 स्टेशनों पर गर्म कपड़े दान किए। यूपीएमआरसी ने सभी के सहयोग से गर्म कपड़े एकत्र करने का ऐसा ही एक अभियान लखनऊ मेट्रो में भी आयोजित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *